Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में आयुक्त दीपक रावत ने मेट्रोपोल का किया निरीक्षण

रिपोर्टर भुवन ठठोला

नैनीताल। आयुक्त दीपक रावत ने शत्रु संपत्ति का जायज़ा लेकर कार पार्किंग की संभावना को देखा। उन्होंने नगर पालिका के कूड़ा निस्तारण और सफाई व्यवस्था के अलावा मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को देखा। अंत मे आयुक्त ने इन लोगों के वर्षभर से बहकर झील में जा रहे सीवर को देखकर अधिकारियों पर लगाई फटकार।

बुधवार दोपहर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत मल्लीताल की शत्रु संपत्ति(मैट्रोपोल होटल)क्षेत्र में दल बल समेत मुआयने के लिए पहुंचे। आयुक्त ने पहले पार्किंग व्यवस्था और अधिक गाड़ी पार्क करने की संभावना तलाशी। इसके बाद उन्होंने कूड़ा निस्तारण के बारे में जाना। आयुक्त रावत ने शत्रु संपत्ति में अतिक्रमण के बारे में जाना और फिर वहां बह रहे सीवर का स्थलीय दौरा किया।

आयुक्त ने मैट्रोपोल पार्किंग में पहुंचते ही उस भूमि के दस्तावेज चैक किये। उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के उस आदेश को देखा जिसमें राजा महमूदाबाद की संपत्ति को जप्त कर उसे केंद्र सरकार के आँधीन किया गया और उसका कस्टोडियन जिलाधिकारी को बनाया।

आयुक्त को ए.डी.एम.शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मैट्रोपोल की कुल 8.72 एकड़ भूमि है जिसमें से 7 एकड़ प्रशासन की पोजिशन में है और 1.22 एकड़ भूमि में 128+6 लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं जिन्हें अपनी बात रखने के नोटिस भेजे गए हैं। आयुक्त ने अपर पार्किंग में गंदगी को देखकर नाराज होते हुए ई.ओ.नगर पालिका आलोक उनियाल को सो कॉज नोटिस भेजने को कहा है।

कूड़े को देखकर जानकारी लेने पर सेग्रिगेट करने की जानकारी मिली जिसे कूड़ा निवारण सेवा समिति के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने कहा कि पार्किंग को आर्थिक नुकसान करने के मकसद से सी.सी.टी.वी.कैमरे का मुंह ऊपर को किया गया है, उसे ठीक करने को कहा।

यह भी पढ़ें -  सेवानिवृत्त अफसर पर लगा आठ वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

आयुक्त ने शत्रु संपत्ति के दस्तावेज को तीन दिन में डिजिटिलाइज करने, नजूल भूमि को 30 दिन में और निजी भूमि को 3 महीनों में डिजिटिलाइज करने के एदेश दिये हैं। बहते सीवर पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सेफ्टी किट के बिना टैंक में घुसे कर्मचारी को देखकर नाराजगी जताई।

More in उत्तराखण्ड

Trending News