Uncategorized
आम लोगों को भी मिलेगी उत्तराखंड निवास में ठहरने की सुविधा
मीनाक्षी
नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड निवास में अब आम लोगों के लिए भी रहने की व्यवस्था होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शासनादेश को तत्काल संशोधित करने के निर्देश दिए हैं।नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड निवास में अब आम लोगों को भी ठहरने की सुविधा मिलेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड निवास आमजन के लिए भी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।सीएम धामी ने प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए कहा कि उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित किया जाए। उत्तराखंड के आम व्यक्ति को भी उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सके ऐसी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने दरों का भी पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिए है।