कुमाऊँ
पांच रुपए की वजह से मुख्यमंत्री से की सरकारी कर्मचारी की शिकायत
एक एक रुपया भी आम इंसान की जिंदगी में बहुत कीमती होता है और जो इंसान कड़ी मेहनत कर अपने खून पसीने की कमाई से एक-एक पैसा कमाता है उसे उसकी कीमत बहुत अच्छी तरह से पता होती है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। नैनीताल जिले में एक छात्र ने केवल पांच रुपए के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत से बस के परिचालक की शिकायत कर दी। शिकायत यह कि परिचालक ने रुपए मांगने पर अभद्रता की। फिलहाल शिकायतकर्ता और परिचालक को रामनगर डिपो के एआरएम के आदेश के बाद डिपो बुलाया गया और उनके बयान दर्ज किए गए।
रामनगर डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र हरीश कुमार ग्राम शिवनाथपुरी पुरानी बस्ती मालधनचौड़ का निवासी है। हरीश कुमार के अनुसार वह 19 मार्च को दिल्ली जाने के लिए काशीपुर से रामनगर डिपो की बस में बैठा। 295 रुपए के टिकट के बदले उसने परिचालक को 300 रुपए दिए। जिसमें परिचालक ने खुले पैसे ना होने के कारण बकाया 5 रुपए बाद में लेने की बात कही।
छात्र के अनुसार जब उसने परिचालक से बाद में रुपए मांगे तो वह अभद्रता से पेश आया। छात्र ने बताया कि वह रुपये ना मिलने से नहीं बल्कि परिचालक के रवैये से परेशान हुआ। इसके बाद छात्र ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर दी। अब मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंच गया।
शिकायत दर्ज होने के बाद बुधवार को आरोपी परिचालक और छात्र को रामनगर डिपो बुलाया गया। यहां पहुंचकर दोनों ने अपने बयान दर्ज कराए। परिचालक का कहना है की उसने गलत व्यवहार नहीं किया है। बहरहाल एआरएम मोहन राम आर्य ने बताया कि छात्र को रुपए लौटा दिए हैं। वहीं छात्र ने भी आगे किसी भी तरह की कार्यवाही कराने से इनकार किया है।