उत्तराखण्ड
ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले देख स्वास्थ्य विभाग को हुई टेंशन
देहरादून। राज्य में ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया गया है और पिछले 24 घंटे में राज्य में 1003 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 7 मरीज ब्लैक फंगस के भी मिले हैं। इसके अलावा कोरोना के उपचार के दौरान राज्य भर में 30 लोगों की मौत हुई है। ब्लैक फंगस से इलाज के दौरान 7 मरीजों ने दम तोड़ा है।राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की कुल संख्या 222 हो गई है। इनमें 23 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक नैनीताल जिले में 20 मरीज मिले हैं जिनमें तीन की मौत हुई है, उधम सिंह नगर में एक मरीज और एक की मौत हुई है। उधर ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले एम्स ऋषिकेश में 147 लोग, जबकि जौलीग्रांट में 26, दून मेडिकल कॉलेज में 12, सुशीला तिवारी अस्पताल में 15 मरीजों का उपचार चल रहा है।