Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

जंगली जानवरों के हमलों पर कांग्रेस का हल्ला बोल, वन विभाग का किया घेराव, पुलिस से हुई नोंक झोंक

उत्तराखंड में जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों को लेकर आज कांग्रेस ने वन विभाग का घेराव किया।कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता देहरादून के दिलाराम चौक पर एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने वन भवन की ओर कूच किया।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आगे बढ़ते हुए वन विभाग परिसर में प्रवेश किया, जहां सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में लगातार जंगली जानवरों के हमले बढ़ रहे हैं, जिसमें अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और दर्जनों घायल हो चुके हैं, लेकिन सरकार और वन विभाग इस दिशा में ठोस कदम उठाने में नाकाम रहे हैं।प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यदि वन विभाग और सरकार ने जल्द ही समाधान नहीं निकाला, तो आंदोलन और ज्यादा उग्र होगा। उन्होंने कहा कि जंगलों से ग्रामीणों की सुरक्षा और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की नीति स्पष्ट होनी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिनदहाड़े मारी युवक को गोली, इलाके में मची अफरा-तफरी।

More in Uncategorized

Trending News