Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पेट्रोल,डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

हल्द्वानी। प्रदेश नेतृत्व के अहवान पर महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेतृत्व में महानगर के अलग अलग पेट्रोल पंपों मैं नारेबाजी कर बढ़ते पेट्रोल, डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नैनीताल रोड चडडा पेट्रोल पम्प में प्रदर्शन में मौजूद नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामो को गम्भीर समस्या बताते हुएं मोदी सरकार को नाकाम करार दिया।

उन्होंने कहा की आज जब पूरा देश एक बड़ी महामारी से जूझ रहा है।ऐसे समय में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड रहा है। जो कि बिल्कुल गलत निर्णय है। आम जनता की कमर तोड़ी जा रही है।

महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल,ए आई सी सी सद्स्य सुमित हृदयेश,हेमन्त बागडवाल,हरीश मेहता जगमोहन चिल्वाल,हूकम सिंग कूवर,विजय सिजवाली, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया,ललित जोशी,गोविंद बिष्ट ने केंद्र सरकार को पेट्रोल डीजल समेत सभी प्रकार की वस्तुओं में बेतहाशा वृद्धि का दोषी ठहराते हुए आम जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाली सरकार का तमगा लगाया। महानगर कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सतनम सिंग,महामन्त्री संदीप भैसोड़ा,प्रदेश सचिव मयंक भट्ट,किसान महामन्त्री वरुण भाकुनी,युवा कॉंग्रेस गुरप्रीत प्रिंस,गोविंद बागडवाल ने कहा महंगाई पर काबू नहीं रख पाने के लिए सरकार को जनता से माफी माँगते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कार्यक्रम में गिरीश पांडे ,त्रिलोक कठयत,आशिस कुडाई,हिमांशु जोशी,हिमांशु गाँधी,रोहित भट्ट,देवेश तिवारी,महानगर महामन्त्री दीप पाठक,केदार पलरिया मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  डीएफओ कांडपाल की विदाई समारोह में हर कोई दिखा भावुक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News