Connect with us

उत्तराखण्ड

कांग्रेसियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मौजूदा भाजपा विधायक अरविंद पांडे का पुतला फूंका

बाजपुर। फर्जी दस्तावेज के आधार पर पूर्व शिक्षा मंत्री मौजूदा भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने बिहार से बुलाकर अपने परिवार के 8 सदस्यों को निम्न विभागों में नौकरियां लगाने के विरोध में दर्जनों आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी के नेतृत्व में जमकर हंगामा करते हुए पुतला फूंका।

चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा है कि बेरोजगारों के साथ छलावा किया गया है उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिन पात्र बेरोजगारों को नौकरियां मिली थी।

उनको नौकरियां नहीं देकर शिक्षा मंत्री के पद पर रहते हुए बिहार से बुलाकर अपने परिवार के आठ सदस्यों के 2017 से 2021 तक फर्जी प्रमाण पत्र बना कर उनको शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में नौकरियां लगाई गई।

उन्होंने कहा कि इस फर्जी बाडे में जो भी अधिकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ सम्मिलित है उनके खिलाफ सरकार द्वारा निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

-सलीम रज़ा

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : डॉ. सुनील कुमार कटियार SKSS नेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024 से हुए सम्मानित
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News