कुमाऊँ
बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का उपवास
हल्द्वानी। प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अहवान पर महानगर कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेतृत्व में बडती महंगाई व बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ 1 घन्टे का उपवास कार्यक्रम रखा गया।
यहां बुधपार्क में रखे गए उपवास कार्यक्रम में मौजूद नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेश ने कहा की वर्तमान केंद्र सरकर व राज्य सरकार अच्छी स्वास्थ सेवा व बडती महंगाई के प्रति बिलकुल भी चिंतित नहीं हैं। आज पूरे देश प्रदेश का आम जन त्राहि त्राहि कर रहा है। डॉ इंदिरा ने कहा भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं तक सभी कुछ बदहाल है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, ऐआई सी सी सद्स्य सुमित हृदयेश,जगमोहन चिल्वाल,हूकम सिंह कूवर,विजय सिजवाली,ललित जोशी,हाजी सूहेल,महानगर महामंत्री संदीप भैसोड़ा ने कहा की कोविड महामारी के समय में जिस तरह सरकर स्वास्थ सेवा,वेक्सीन की कमी और बडती महंगाई चाहे डीजल,पैट्रोल,खाने का तेल,खाद्य सामग्री आदि सभी विषय में यह सरकर पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर महामंत्री दीप पाठक, प्रदेश महामंत्री गोविंद बिष्त,प्रदेश सचिव मयंक भट्ट,पी सी सी केदार पदलिया, युवा कॉंग्रेस गुर्प्रीत प्रिन्स,मनोज श्रीवास्तव,हुकुम सिंह कुंवर ने सरकर को जनता की समस्याओ के समाधान न करने का दोषी ठहराते हुए तुरंत इस्तीफा देने की बात कही।इस दौरान जिला एवं महानगर के अनेज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास कार्यक्रम में शिरकत की।