कुमाऊँ
भाजपा शासन में बढ़ती महंगाई,बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का सांकेतिक उपवास
बिन्दुखत्ता। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के दिशा निर्देश पर आज बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कलौनी के आवास पर भाजपा शासन में बढ़ती महंगाई व प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य ब्यवस्थाओं को लेकर एक घंटे का सांकेतिक उपवास रखा गया।
उपवास कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनो ने हाथों में स्लोगन की तख्तियां लेकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया। ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी ने कहा की प्रदेश मे कोरोना महामारी मैं आज स्वास्थ्य ब्यवस्था बदहाल हो चुकी है। लोगो को हॉस्पिटल मैं दवा व ऑक्सीजन नही मिल पा रही है । माफियाओं द्वारा नकली दवाएँ दस गुना रेट पर बेच कर मरीजों को लूटा जा रहा हैं। वैक्सिन सेन्टरों मैं वैक्सिन उपलब्ध नही है। लोग अपनी कोविड जाँच कराने को दर दर भटकने को मजबूर है। युवाओं के लिये वैक्सिन उपलब्ध नही है। उन्होंने कहा अगर भाजपा सरकार चुनाव रैली व कुम्भ मेले मैं फोकस करने के बजाय स्वास्थ्य ब्यवस्थाओ पर ध्यान देती तो लोगो की असमय इतनी मौतें नही होती। दूसरी तरफ कोविड काल मैं भाजपा सरकार में संरक्षण प्राप्त पूजीपतियों ने जमाखोरी कर रसोई गैस, खाने की सामग्री दाल व तेलों मैं बेतहाशा बृद्धि कर गरीब जनता को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल में पूर्ण रूप से बिफल रही है जनता भाजपा सरकार को इसका सबक 2022 के चुनाव मैं देगी। उपवास कार्यक्रम मैं ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, वरिष्ठ काँग्रेसी व संरक्षक जगत सिंह जेठी, बूथ अध्यक्ष मोहन धामी, ब्लॉक उपाध्यक्ष लक्ष्मण बिष्ट, युवा नेता डिगर मेहता, दीवान खोलिया, पवन पाठक, कृष्णा जोशी, कैलाश लोहनी, उपस्थित थे। उपवास कार्यक्रम मैं कोविड नियमो का पूर्ण रूप से पालन किया गया ।
रिपोर्ट-प्रेम सिंह दानू