Uncategorized
उत्तरकाशी धराली आपदा में कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख
उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को हुई बादल फटने की घटना पर कांग्रेस नेताओं ने भी गहरा दुख जताया है। जिसमें राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गाधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस भयावह स्थिति पर दुख जताया है। इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी बादल फटने से हुई तबाही से टूट गए है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द से जल्द मिलने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाएं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग और ज़रूरतमंदों की हर संभव मदद करें।”तो वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा, ” उत्तरकाशी, उत्तराखंड में बादल फटने की घटना में कुछ लोगों की मृत्यु और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने का समाचार सुनकर मन को अत्यंत दुख पहुंचा। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।लापता लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं। राज्य सरकार से अपील है कि पीड़ितों को तत्काल मदद, राहत व मुआवजा मुहैया कराया जाए। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि राहत व बचाव कार्यों में यथासंभव मदद करें।”मल्लिकाजुर्न खड़गे ने भी धराली हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “उत्तराखण्ड के धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से जो तबाही मची है वो बेहद हृदयविदारक है। कई लोगों की जान गई है और बहुत लोक लापता हैं। घर के घर उजड़ गए हैं।
इस भयावह त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो लोग लापता हैं उनके सकुशल होने की मैं प्रार्थना करता हूँ। मेरी सरकार और प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव के कार्य में तेज़ी लाएं और ज़रूरत पड़ने पर सहायता के लिए NDRF की और टीमें लगाई जाएं। “उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, ‘धराली में काफी नुकसान हुआ है जो कि चिंताजनक घटना हैं। उत्तराखंड में लगातार बादल फटने की घटनाएं तेज हो रही है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इसपर काम करने की जरूरत है। केदारनाथ में भी इसी तरह की घटना हुई थी।’ ऐसे में उन्होंने घाटियों ने निर्माणकार्यों को लेकर सवाल उठाए हैं।उत्तरकाशी के धराली में भीषण दैवीय आपदा के बाद अब कांग्रेस ने प्रभावितों की सहायता के लिए चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए जा चुके है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।उन्होंने नेताओं को स्थिति का जायजा लेने और प्रभावितों की मदद के निर्देश दिए है। इस मंडल में प्रदेश महामंत्री घनानंद नौटियाल, जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी मनीष राणा, अनुसूचित जाति के पूर्व अध्यक्ष दर्शन लाल और पूर्व नगर अध्यक्ष उत्तरकाशी दिनेश गौड़ शामिल हैं।बता दें कि बीते दिन देर रात को ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए थे। इस दौरान उन्हें जगह-जगह पर मार्ग बाधित मिला। ऐसे में करन माहरा ने खुद मार्ग पर पड़े बोल्डर और पत्थर हटाकर अवरुद्ध मार्ग खोला।

