Uncategorized
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कांग्रेस का विरोध, राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
बढ़ते महिला अपराधों को लेकर महिला कांग्रेस ने की राज्यपाल से मुलाकात
उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर रोक लगाने की मांग की।महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि राज्य में हाल के दिनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में तेजी से इजाफा हुआ है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने मांग की कि राज्य सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विशेष संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।गौरतलब है कि NCW के आंकड़ों के अनुसार, साल 2023 में महिलाओं के खिलाफ 28,811 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। बीते सोमवार को महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों और अत्याचारों के विरोध में कांग्रेस ने देहरादून में “न्याय मार्च” निकाला था।









