उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में गनर हटाने की कार्रवाई शुरू, कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने जताया विरोध
पर्वत प्रेरणा संवाददाता।
हल्द्वानी। भाजपा सरकार द्वारा प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के तहत नेताओं से गनर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में हल्द्वानी के कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का गनर हटा दिया गया। विधायक ने इसका कड़ा विरोध जताते हुए नया गनर लेने से भी इनकार कर दिया है।
हृदयेश ने राज्य सरकार और नैनीताल के पुलिस कप्तान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “कप्तान की निगरानी में ही उन पर हमला और किडनैपिंग की घटनाएं होती हैं। यदि मेरे साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और जिले के कप्तान की होगी।”
विधायक ने स्पष्ट किया कि वह सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। यह विवाद नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस विधायक के साथ हुई अभद्रता के बाद और गहरा गया है।
उधर, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का गनर भी हटा दिया गया है। सरकार की इस कार्रवाई को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।





