Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

कांग्रेस ने किया DFO कार्यालय का घेराव

देहरादून शहर में जर्जर पेड़ों से लगातार बढ़ते खतरे को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी आज सड़क पर उतर आई. कांग्रेस नेताओं ने डीएफओ कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने वन विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया.गोगी ने कहा कि देहरादून में सड़क किनारे कई ऐसे पेड़ खड़े हैं जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं. इनकी हालत ऐसी है कि कभी भी गिरकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं. बता दें हाल ही में प्रेमनगर, राजपुर रोड और अन्य इलाकों में आई बारिश और तेज़ तूफान के दौरान कई पेड़ धराशायी हुए, जिससे तीन लोगों की जान भी चली गई. बावजूद इसके वन विभाग की नींद अब तक नहीं टूटी है.गोगी ने कहा हम आज यहां डीएफओ कार्यलय के दर्शन करने नहीं बल्कि चेतावनी देने आए हैं. अगर विभाग नहीं जागा तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और डीएफओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि शहर में चिन्हित किए जाएं जर्जर पेड़ और उन्हें तुरंत हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सेवा से नेतृत्व तक: जयपुर पाडली में हेमू पडलिया की मजबूत दस्तक

More in Uncategorized

Trending News