उत्तराखण्ड
रायपुर महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया संविधान दिवस
रायपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में राजनीति शास्त्र विभागीय परिषद द्वारा संविधान की विकास यात्रा एवं महत्व से युवाओं को परिचित कराने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. एस सी. नौटियाल द्वारा प्राध्यापकों एवं छात्रों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई गई।उन्होंने संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों के महत्व एवं पालन पर बल देते हुए कहा कि संविधान हमारी स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं को दर्शाता है और प्रस्तावना सम्पूर्ण संविधान का सारगर्भित रूप है।
विभाग प्रभारी डॉ. सरिता तिवारी ने इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को प्रस्तावना की शब्दावली के महत्व को समझाने के साथ साथ संवैधानिक विकास पर प्रकाश डाला एवं छात्र छात्राओं को अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने पर जोर दिया।कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ.धर्मेंद्र राठौर, डॉ.राम चंद्र सिंह नेगी, डॉ.आशुतोष मिश्रा , डॉ.शैलेंद्र सिंह एवं साक्षी,सिमरन,पूजा यादव ,इशिका मनवाल राधिका,मनीषा,अदिति , अंजलि,रोहित,अमन आदि छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।अंत में कार्यक्रम का समापन करते हुए विभाग की प्राध्यापिका सुश्री रीना द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।