कुमाऊँ
हल्द्वानी में हो अलग से ट्रामा सेंटर का निर्माण: जोशी
हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केन्द्रीय उपाध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी ने कहा कि हल्द्वानी में एक अलग से ट्रामा सेंटर बनाये जाने की अत्यंत जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने रानीबाग स्थिति सरकारी अस्पताल की स्थिति पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। श्री जोशी ने कहा आजकल सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकर बड़ी खुशी हो रही है कि लोग अब स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कुछ दिन पूर्व हमारे साथियों व अन्य लोगों द्वारा एचएमटी की बंद पड़ी रानीबाग इकाई को एम्स बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान और ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा आप सबके संज्ञान में लाना चाहता हूं की बहुत से लोगों को यह पता नहीं होगा की काठगोदाम पुलिस चौकी के सामने एक सरकारी अस्पताल भी है अब उसमें सुविधाएं कितनी है मुझे जानकारी नहीं है। उस अस्पताल को अगर काठगोदाम क्षेत्र और रानी बाग क्षेत्र की जनता के लिए पूरी तरह सुसज्जित किया जाता और वहां जिसमें डॉक्टर सभी प्रकार की मेडिकल सुविधा उपलब्ध होती तो स्थानीय जनता को इसका लाभ अवश्य मिल रहा होता। अधिकतर काठगोदाम रानीबाग और इस क्षेत्र की जनता को ज्यादा दूर नहीं भटकना पड़ता।
श्री जोशी ने सरकार के समक्ष अपना सुझाव रखते हुये कहा है कि हल्द्वानी क्षेत्र में एक ट्रामा सेंटर की बहुत अधिक आवश्यकता है, जिसमें एक्सीडेंटल मरीजों का तुरंत इलाज हो सके, वह केवल एक्सीडेंटल मरीजों का ही इलाज करें और अन्य इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल उपलब्ध है, जिससे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भीड़ भी कम होगी। समय की मांग को देखते हुए यहां एक अलग से ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाना चाहिए।