Connect with us

उत्तराखण्ड

शासन ने किये 4 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

देहरादून। उत्तराखंड में 4 पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं देहरादून से एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा का टिहरी तबादला हो गया है उनके स्थान पर अब रामजी शरण शर्मा टिहरी से देहरादून आने में सफल हो गए हैं उनके दून आने की चर्चाएं बीते कुछ दिनों से जोरों पर थी परीक्षा नियंत्रक शालिनी नेगी को एग्जाम कंट्रोलर यूकेएसएससी से हटाकर एसडीएम देहरादून लाया गया है।

कुछ दिनों पहले ही वो परीक्षा नियंत्रक बनी थी हिमांशु कफल्टिया को देहरादून चमोली से लाकर परीक्षा नियंत्रक यूकेएसएससी बनाया गया है। तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग / पदभार में से स्तम्भ -4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए, स्तम्भ -5 में उल्लिखित पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।

उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि कृपया अवमुक्त विभाग / पदभार से कार्यमुक्त होते हुए, नवीन तैनाती के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए, उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पुलिस ने 205 ग्राम अवैध चरस के साथ युवक पकड़ा
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News