कुमाऊँ
आयुर्वेदिक चिकित्सा से भी हराया जा सकता कोरोना :शाहिद
टनकपुर। शहर केआयुर्वेदिक चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक मोहम्मद शाहिद से आज कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में उनकी भूमिका के विषय पर बात की गई। डॉक्टर मोहम्मद शाहिद का कहना था, कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय टनकपुर में वह पिछले 7 वर्षों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। उन्होंने बताया आयुर्वेदिक चिकित्सा क्षेत्र में मुझे 28 वर्ष का अनुभव है, पिछले वर्ष 22 मार्च 2020 से अब तक कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में उन्होंने अपना योगदान दिया है।
डॉक्टर शाहिद ने कहा आयुर्वेद के अनुसार कोरोना एक प्रकार से व्याधि सतत ज्वर, कब्ज श्लेष्मक व्याधि है, आयुर्वेद में बहुत हद तक कोरोना वायरस की चिकित्सा संभव है। कई गुणकारी रस औषधियां एवं भस्म इस वायरस को समाप्त कर सकते हैं। ऐसी गुणकारी औषधियों का प्रतिदिन सेवन करने से कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया आसन,प्राणायाम, आहार और दिनचर्या को भी हमें अपनी दिनचर्या में लाना होगा। जिनका विशेष महत्व रखने की आवश्यकता है। डॉ शाहिद ने कहा मास्क, वैक्सीन इम्यूनिटी और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने से इस कोरोनावायरस पर विजय प्राप्त की जा सकती है। एलोपैथी, आयुर्वेदिक, आयुष पैथी से मिलकर इस कोरोना वायरस की चिकित्सकीय परिणाम बहुत अच्छे प्रणाम दे सकती है। उन्होंने कोविड-19 से संबंधित किसी भी जानकारी एवं इलाज हेतु अपना हेल्पलाइन नंबर(8650623777) दिया है। जिस पर आप लोग किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर