कुमाऊँ
कोरोना कर्फ्यू: छुप छुप कर खोली जा रही दुकान, कैमरे में हुई कैद
हल्द्वानी। कोविडकाल आदमी क्या करे, क्या न करें, सवाल पेट पालने का है और जिंदा रहने का भी, खासतौर पर व्यापारी वर्ग के सामने अनेक संकट पैदा हो गए हैं, दुकान खोल नहीं सकता, सामान खराब हो रहा है।बैंकों से नोटिस आने लगे तमाम परेशानियां खड़ी हो गई हैं।
रस्सी बाजार में आज छुप छुपकर आधा शटर नीचे करके दुकान खोल रहे व्यापारी समाजसेवी बी सी पन्त के कैमरे में कैद हो गए। दोष किसका, आखिर सवाल है पहले जिंदगी बचाने का, इसलिए कोविड नियमों का पालन किया जाना जरूरी है।
पूरा मामला क्या रहा, क्या बता रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता “‘आज मैं ग्राउंड में था, मंगल पड़ाव हल्द्वानी, जैसा मैंने देखा अपनी नजर से, सोशल डिस्टेंसिंग मानो मजाक..,
कोई पालन नहीं हो रहा, मंगल पड़ाव स्थित रस्सी बाजार में भी छुप छुप कर सामान बेचा गया जो सरकार ने अभी इन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी है। मैंने अपनी नजर से देखा फोटो में कैद किया है। मेरे पहुंचने पर कुछ लोगों ने दुकान बंद कर दी और कुछ लोग सामान बेचते हुए दिखे उनको मैंने अपनी फोटो में कैद किया। जबकि मंगल पड़ाव पुलिस चौकी मात्र कुछ ही दूरी पर है” यह कहना है सामाजिक कार्यकर्ता का।