Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

गर्भवती महिला की डिलीवरी से पहले आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ,प्रशासन में मचा हड़कंप, हल्द्वानी किया रेफर

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में कोरोनावायरस अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं और अब तक पहाड़ी क्षेत्र में कितने लोग इस वायरस से ग्रसित पाए गए हैं पर इसी बीच अल्मोड़ा जिले से खबर सामने आ रही है जहां पर महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे जिला महिला अस्पताल से सीधे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेज दिया गया है।महिला के लिए बकायदा एम्बुलेंस की व्यवस्था हल्द्वानी के लिए की गई। महिला को तेज बुखार और बीपी की शिकायत होने के कारण उसे बेस हॉस्पिटल के कोबिट केयर सेंटर नहीं भेजा गया। महिला के परिजनों ने भी सीधे हल्द्वानी रेफर किये जाने की इच्छा जाहिर की थी.।

उल्लेखनीय है कि यहां गोपालधारा से एक 35 वर्षीय गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा होने पर महिला अस्पताल आई थी। कोविड प्रोटोकोल के तहत उसकी जब जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन सतर्क हो गया और जरूरी कार्रवाई शुरू हो गई। महिला को हल्द्वानी रेफर करने के बाद अल्मोड़ा की सीएमओ डॉ. सविता हयांकी तथा महिला, जिला व बेस अस्पताल प्रबंधन पूछा गया कि आखिर सारे इंतजाम अल्मोड़ा में होते हुए महिला को बाहर रेफर करने की आवश्यकता क्यों महसूस हुई। जिस पर अस्पताल प्रबन्धन का कहना था कि महिला का बीपी बहुत बड़ा था और उसे बुखार व खांसी की भी शिकायत थी। जिस कारण हालत गम्भीर जान पड़ने पर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के कोविड सेंटर में उसके लिए बेड की व्यवस्था की गई। चूंकि हल्द्वानी में बेड खाली था अतएव परिजनों ने वहां जाने की इच्छा भी जाहिर की। जिसके बाद उसे सीधे महिला अस्पताल से ही हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर चम्पावत पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, गिरफ़्तारी के साथ एक केंटर वाहन सीज
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News