Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कोरोना वॉरियर ने दुकान स्वामी को शराब पीने से रोका,मारपीट

पिथौरागढ़ जिले के एक गांव में कोरोना वॉरियर के साथ मारपीट की गई है। उसका दोष सिर्फ इतना ही है उसने दुकान स्वामी को शराब न पिलाने को कहा। वॉरियर से मारपीट के बाद उसके बच्चों को विकलांग बनाने की धमकी भी दी गई है। जनता में इस मामले से खासा रोष व्याप्त है।ग्राम किमखेत निवासी ब्लॉक समन्वयक सीएचसी एवं पैरालीगल वालिंटियर गंभीर सिंह मेहता एक कोरोना वॉरियर के रूप में पिछले साल से ही सक्रिय हैं।

हाल फिलहाल भी उनका वैक्सीनेशन को लेकर पीएचसी तेजम में खासा सहयोग रहा। अब इधर पीएचसी में 49 लोगों का वैक्सीनेशन करने के बाद गांव वापस पहुंचे तो एक बेहद शर्मनाक घटना ने अंजाम लिया।शाम के करीब पांच बज रहे थे और गांव में स्थित जगत सिंह पुत्र मान सिंह की दुकान में दस से पंद्रह ग्रामीण बैठ कर शराब पी रहे थे। मतलब साफ तौर पर कहें तो कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। खुद पीएलवी होने के कारण गंभीर सिंह मेहता ने जिम्मेदारी समझी और सभी ग्रामीणों से नियमों की पालना करने की बात कही।गंभीर सिंह ने अनुरोध किया तो तुरंत जुकान मालिक जगत सिंह भड़क गया। उसने गांव वालों को शराब बांटी और सड़क पर आकर गंभीर सिंह के साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं उसने गंभीर सिंह के कपड़े फाड़ कर उसकी गाड़ी की चाबी भी दूर फेंक दी। दुकान स्वामी यहीं नहीं रुका।उसने इसके बाद गंभीर सिंह को कानूनी कार्रवाई ना करने की चेतावनी देते हुए जान से मारने की धमकी दी। यह भी कहा कि वह गंभीर सिंह के बच्चों के हाथ पांव काटकर उन्हें विकलांग बना देगा। गनीमत यह रही कि वहां गंभीर सिंह का परिवार आ पहुंचा। तब जाकर जैसे तैसे जगत सिंह के चंगुल से गंभीर सिंह को छुड़ाया गया।गंभीर सिंह इस घटना में काफी घायल हो गया। इसके बाद वह और परिवारजन काफी डर भी गए। बहरहाल मामले की तहरीर थाना नाचनी में दे दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहरीर के आधार पर जगत सिंह के खिलाफ 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। बता दें कि जगत सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  एक अभियुक्त को 376 आईपीसी में विशेष सत्र न्यायालय चंपावत से मिली ज़मानत, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शुक्ला ने करी पैरवी
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News