कुमाऊँ
कोरोना वारियर्स को बांटी आयुष रक्षा किट
जागेश्वर धाम। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शुक्रवार को तहसील भनोली में आयुर्वेदिक अस्पताल जागेश्वर में तैनात चिकित्सक डॉ मोहम्मद शकील और जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख धौलादेवी योगेश भट्ट ने आयुष रक्षा किट का वितरण किया। डॉ शकील ने बताया कि आयुष रक्षा किट में गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, पीपली का मिश्रण है जो इम्युनिटि बूस्टर का काम करती है। इसके अलावा उन्होंने सभी को आयुष किट का इस्तेमाल करने की सलाह दी। और कहा कि आयुष किट में मौजूद गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, और पीपली से इम्युनिटि सिस्टम बढ़ता है। इस कोरोना काल में यह आयुष किट सभी कोरोना वारियर्स के लिये संजीवनी का काम कर रही है। इसके अलावा संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये।