कुमाऊँ
कोरोनाकाल में लगातार जन सेवा में लगे, डॉ के सी दुर्गापाल
अल्मोड़ा । कोरोना के रोकथाम के लिए विभिन्न संगठनों , व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अलग स्थानों पर खाद्य सामग्री व मास्क, सेनेटाइजर वितरण लगातार ही किये जा रहे हैं । अल्मोड़ा में कोरोना की रोकथाम के लिए गत वर्ष से आज तक लगातार डॉक्टर जे सी दुर्गापाल अकेले यह अभियान चला रहे हैं ।
उनके द्वारा कहीं मास्क वितरण, कही लोगों को रोग के प्राथमिक नुकसान की जानकारी गांव-गांव तक हर व्यक्ति के पास पहुँचाई जा रही है। अल्मोड़ा के लिए डॉक्टर जे सी दुर्गापाल एक जाना पहचाना व्यक्तित्व है । वह मरीजों को भी बहुत आत्मीयता ढंग से देखते हैं ।
वर्तमान में वह अल्मोड़ा आई क्यू अस्पताल के संचालक हैं। इससे पूर्व वह स्वास्थ्य निदेशक उत्तराखंड रह चुके हैं । कोई भी सामाजिक कार्य हो उसमें उनकी उपस्थिति अवश्य रहती है । वर्तमान में वह कोविड टीकाकरण करवाने तथा बुजुर्गों विकलांगो को घर घर जाकर वैक्सिनेशन करवाने की पहल प्रशासन से कर रहे हैं ।
डॉ जे सी दुर्गापाल अपने साथ रेडक्रॉस के सदस्यों व अल्मोड़ा एसएस जे परिसर के पत्रकारिता जन संचार के शिक्षक डॉ ललित जोशी को भी अभियान में शामिल कर साथ चल रहे हैं।उन्होंने पत्रकारों को कोरोना काल के चलते सुरक्षा सुविधा दिलाने की पहल भी की।
















