उत्तराखण्ड
घटिया डामरीकरण की पोल खोलते बीजेपी कार्यकर्ता,आखिर कब रूकेगा भ्रष्टाचार,देखें विडियो…
संवाददाता शंकर फुलारा
भीमताल। ओखल कांडा ब्लॉक के मोटर मार्ग पश्या और देवली के बीच में तीन-चार किलोमीटर डामरीकरण का कार्य अभी अभी 1 हफ्ते पहले संपन्न हुआ है, क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता चुडामनी फुलारा ने बताया कि सड़क डामरीकरण की जांच करने रोड पर उतरे तो हालात कुछ इस तरह बताया कि जब मैं पैदल चल रहा था तो रोड से आवाज आ रही थी मैं चौका और मैंने डामरीकरण को बजाया और हाथों से उखाड़ने की कोशिश की तो वह उखड़ता ही चला आया। मैं हतप्रभ रह गया।
आखिर जीरो टॉलरेंस करने वाली सरकार मैं भ्रष्टाचार कैसे हो सकता है। बताया कि यह डामरीकरण एक बरसात भी नहीं सहन कर पाएगा और यह जो डामरीकरण तीन-चार किलोमीटर में किया गया है इसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है और गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है डामरीकरण का कार्य करने वाले ठेकेदार ने मिट्टी के ऊपर ही डामर कर दिया।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इसकी शिकायत जिलाधिकारी, कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री जी को पत्राचार कर अवगत कराया जाएगा। उन्हें यह भी बताया कि भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकार की बदनामी हो रही है और कार्यकर्ताओं को जनता की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।