कुमाऊँ
भुली फाउंडेशन ने घर-घर जाकर बांटे मास्क सैनिटाइजर
लालकुआं। भुली फाउंडेशन द्वारा इस करोना महामारी को देखते हुए आज लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत नगीना कालोनी में मास्क और सैनिटाइजेशन वितरण किए। इसके साथ ही घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग द्वारा शारीरिक तापमान वह पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन की जांच की गई। वर्तमान समय में भूली फाउंडेशन द्वारा करोना महामारी से बचाव हेतु समाज में घरों का सैनिटाइजेशन प्राथमिक उपचार हेतु दवाई वितरण जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना करोना पॉजिटिव परिवारों की सहायता करना गांव में वैक्सीन रजिस्ट्रेशन हेतु लोगों की सहायता करना गांव में जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराना तथा करोना के बचाव हेतु समाज में जागरूकता फैलाना आदि कार्यों को लगातार किया जा रहा है आज के कार्यक्रम में भुली फाउंडेशन के सदस्य विक्रम पोखरिया , राजेंद्रअधिकारी मनोज पांडे ,हृदेश बनकोटी ,राहुल जोशी ,ललित मिश्रा ,विजय भट्ट व अन्य शामिल थे इस अवसर पर भुली फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में अपना वह अपने परिवार का ख्याल रखें अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकले तथा वैक्सीन अवश्य लगाएं ।
















