Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

भ्रष्टाचार :1लाख की रिश्वत के साथ अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता रंगे हाथ गिरफ्तार

रानीखेत। विजिलेंस टीम ने लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रानीखेत के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। विजीलैंस के मुताबिक छह जुलाई को एक व्यक्ति ने एसपी विजीलैंस हल्द्वानी को इस मामले की शिकायत की थी। गिरफ्तार अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह कालाकोटी और सहायक अभियंता हितेश कांडपाल हैं। उन्हें एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। दोनों अफसरों ने एक व्यक्ति से बार लाइसेंस एनओसी जारी करने के एवज में तीन लाख रुपये मांगे थे।

सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ। दोनों अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज करने की कार्रावायी की जा रही है।शिकायतकर्ता ने विजीलैंस को बताया कि उसने रेस्टोरेंट के बार लाइसेंस के लिए 2019 में अल्मोड़ा में आवेदन किया था। डीएम ने लोनिवि समेत नौ विभागों से लाइसेंस के लिए रिपोर्ट मांगी। लोनिवि की देरी पर शिकायतकर्ता ने वहां अफसरों से संपर्क किया तो उन्होंने 3 लाख रुपये मांगे। बाद में एक लाख रुपये में बात तय हुई। विजिलेंस इंस्पेक्टर हेम चंद्र पांडे ने शिकायत की जांच कर आरोपों की पुष्टि की। इसके बाद ट्रैप टीम गुरुवार रानीखेत लोनिवि एनएच खंड दफ्तर पहुंची। यहां अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह कालाकोटी, सहायक अभियंता हितेश कांडपाल दोनों थे।

शिकायतकर्ता ने अधिशासी अभियंता को रकम सौंप दी, जिसे अधिशासी अभियंता ने सामने बैठे सहायक अभियंता को दे दिया। दोपहर करीब 3.30 बजे ट्रैप टीम ने दोनों अफसरों को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। एसपी विजिलेंस राजेश कुमार भट्ट ने बताया, आरोपों की पुष्टि के बाद ट्रैप टीम रानीखेत भेजी गई। लोनिवि के दोनों अफसरों को एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। सतर्कताटीम ने इंजिनियरों के आवास और कार्यालय से फाइल, दस्तावेज भी जब्त किए हैं। उनके बैंक खाते व प्रापर्टी की भी जांच की जारी है।सत्त्तर अधीक्षक ने ट्रैप टीम को इनाम देने की घोषणा की है। कल दोनों गिरफ्तार इंजिनियरों को सतर्कता न्यायालय देहरादून में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

बलवन्त सिंह रावत, रानीखेत

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News