Uncategorized
नई सरकार का काउंटडाउन शुरू!, नीतीश देंगे इस्तीफा, जानें कब होगा शपथ ग्रहण समारोह?

बिहार की राजनीति में अगले कुछ घंटे काफी अहम हैं। सोमवार को कई बड़ी बैठकें हो सकती है। इन बैठकों के बाद ही बिहार में सरकार परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार सोमवार देर शाम या मंगलवार सुबह को इस्तीफा दे सकते हैं। जिसके बाद नई सरकार बनेगी। तब तक वो कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। तब तक नीतीश कुमार कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर बने रहेंगे।
सोमवार को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
बताते चलें कि माना जा रहा है कि सोमवार को बीजेपी की तरफ से विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कल सुबह हो सकती है।
जदयू विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश देंगे इस्तीफा
इसके साथ ही जेडीयू भी सोमवार को ही विधायक दल की बैठक रख सकती है। यही बैठक आगे की रणनीति और राजनीतिक रास्ता तय करेगी। नीतीश इस दौरान अपनी अहम और शायद से अंतिम कैबिनेट बैठक कर सकते हैं। जिसके बाद वो सोमवार की शाम या फिर अगले दिन की सुबह राजभवन जा सकते हैं। जहां वो राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
NDA विधायक दल की बैठक भी संभव
इस्तीफे के बाद NDA विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हो सकती है। जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। जिसके बाद वो दोबार राजभवन जाकर नई सरकार को पेश करेंगे।
22 नवंबर से पहले नई सरकार का गठन
बताते चलें कि 22 नवंबर को वर्तमान 17वीं विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। ऐसे में 18वीं विधानसभा का गठन इससे पहले किया जाना चाहिए। हालांकि शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है। बताते चलें कि इस विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जिमसें भाजपा को 89 और जेडीयू के खाते में 85 सीटें आईं

























