उत्तराखण्ड
अब शादी में आ सकेंगे 100 लोग, बिना मस्क पर होगा 500 का जुर्माना
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देख उत्तराखंड सरकार ने आज फिर नई घोषणा की है। अब शादी विवाह में केवल सौ ही लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस महामारी को हल्के में न लेने को कहा, इससे सख्ती से निपटने के लिए उन्होंने राज्य के लोगों से अपील करते हुए नियमों का पालन करने को कहा।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने महामारी अधिनियम की पाबंदियों को न मानने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मास्क ना पहनने पर 200 की जगह अब होगा 500 रुपए का चालान किया जाए। इसके अलावा विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 200 के स्थान पर 100 कर दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बीजापुर गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए रात्रि कर्फ्यू का भी सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों का मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अत्यावश्यक है।