Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

एसटीएच में भूत बंगला निवासी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

हल्द्वानी। इस वक्त की बड़ी खबर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से आ रही है। बता दें कि जानलेवा हमले में घायल भूतबंगला निवासी युवक की हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। इसका पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में भूतबंगला में किसी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी आरोपितों के खिलाफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जानलेवा हमले का केस हत्या में तरमीम किया जाएगा।शनिवार रात भूतबंगला निवासी कमल पुत्र मदन लाल को घर के बाहर गोली मार दी गई थी। इससे कमल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिला अस्पताल से उसे उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा था। साथ ही पुलिस ने कमल के पिता मदन लाल की तहरीर पर शुभम, निरंजन, तोताराम और पवन के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने बुधवार को हमले का मुख्य आरोपित पवन पुत्र तोताराम को वारदात में शामिल एक अन्य साथी सत्यम के साथ रोडवेज स्टेशन से तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि फरार चल रहे हमलावरों की पुलिस तलाश कर रही थी।

इधर, शुक्रवार को उपचार के दौरान हल्द्वानी में कमल की मौत हो गई। इसका पता चलते ही एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल बिजेंद्र शाह, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी के नेतृत्व में पुलिस भूतबंगला पहुंची और मृतक कमल के स्वजनों से मिली। इस दौरान भूतबंगला में किसी प्रकार से माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि हमले में शामिल गिरफ्तार और फरार आरोपितों के खिलाफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News