Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला गौवंशीय नंदी हिन्दू संगठन नें थाने में दी तहरीर, फांसी की जताई आशंका

बनबसा – शुक्रवार को जनपद चम्पावत कैसे बनबसा से एक बेज़ुबान पशु की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है कैनाल मार्ग पर एक गौवंशीय नंदी का शव रस्सी के फंदे से पेड़ पर लटका हुआ पाया गया इसकी सुचना ज़ब अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष निर्मल थवाल को लगी तो उनके द्वारा थाना बनबसा में मामले की जाँच के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष निर्मल थवाल नें बताया इस मामले में गोवंशीय नंदी को फांसी लगाया जाना प्रतीत हो रहा है जिसको लेकर जांच करवाई के संबंध में थाना बनबसा में तहरीर दी गई है यह दुःख घटना कैनाल मार्ग की है

बनबसा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़ नें बताया बनबसा कैनाल मार्ग पर गोवंशीय नंदी के गले में रस्सी का फन्दा लगने की आशंका से मौत का मामला सामने आया है जिसमे जांच को लेकर तहरीर के आधार पर जाँच की जा रही है

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  जिला पंचायत सदस्य टनकपुर से निर्दलीय प्रत्याशी किरन देवी ने अपने धुआँ-धार प्रचार के बीच किया घोषणा पत्र जारी, उद्देश्य राजनीती नहीं सिर्फ समाज सेवा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News