कुमाऊँ
सीआरपीएफ के जवान को गूगल में कस्टमर केयर नंबर सर्च करना पड़ा भारी, 1 लाख की हुई ठगी
हल्द्वानी। साइबर ठगी को लेकर एक और मामला सामने आ रहा है जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ में तैनात जवान के बैंक खाते से ठगों ने एक लाख रुपये निकाल लिए हैं। परेशान कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेने के लिए कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया गया।
जिस पर बात तो नहीं हो सकी लेकिन कुछ देर बाद अज्ञात नंबर से पीड़ित को फोन कॉल आई। जिसमें खुद को एसबीआई कस्टमर केयर से बताते हुए समस्या के बारे में जानकारी मांगी गई। बैंक से लोन लेने के लिए पीड़ित ने अपने भाई महाराष्ट्र में तैनात सीआरपीएफ जवान के ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी स्थित बैंक खाते का डिटेल बता दिया। इसके बाद ठग ने सीआरपीएफ जवान को फोन किया।सीआरपीएफ जवान भी झांसे में आ गया और यकीन करते हुए ठग को ओटीपी बता दी। जिसके बाद कस्टमर केयर वाले ठग ने फोन में पिक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करने को कहा। एप डाउनलोड करने के बाद पीड़ित के खाते से चार बार में एक लाख रुपये कट गए। पैसे कटने के बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। ऐसे में उन्होंने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।