कुमाऊँ
22 जून तक फिर से रहेगा राज्य में कर्फ्यू,ये मिलेगी छूट
राज्य में कर्फ्यू को 22 जून तक बढ़ने का फैसला लिया गया है। सरकार ने कुछ देर पहले इसे एक हफ्ते बढ़ाने का फैसला किया। कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के बाद भी सरकार लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता मान रही है। यही वजह है अधिक छूट नहीं दी गई। इसके अलावा 15 जून से चारधाम यात्रा को भी तीन जिलों चमोली ( बदरीनाथ), रुद्रप्रयाग (केदारनाथ) और उत्तरकाशी ( गंगोत्री और यमनोत्री) के लोगों के लिए खोल दिया गया है। उन्हें यात्रा करने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी। इसके अलावा राजस्व न्यायालय खोलने का भी निर्णय लिया गया है।
दूसरी ओर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे। उत्तराखंड आने वालों के लिए आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अभी भी अनिवार्य है। आज के आदेश के अनुसार हफ्ते में तीन दिन बाजार खुलेंगे। 16, 18 और 21 जून को परचून ,जनरल मर्जेन्ट की दुकानों के साथ ही शराब समेत अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाएंगे। इसके अतिरिक्त 16 और 21 जून को स्टेशनरी और किताबों की दुकाने भी खुले रहेंगी। मिठाई की दुकानें पांच दिन खुलेंगी। शहरों में विक्रम, ऑटो के संचालन की अनुमति दी गई।