Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

एसबीआई एटीएम बंद होने से ग्राहक परेशान

दन्या, (संवाददाता) एसबीआई शाखा दन्या में लगभग दो हफ्ते से एटीएम बंद पड़ा हुआ है। एक ओर शादियों का सीजन चल रहा है। जहा लोगो को पैसे की सख्त जरूरत है लेकिन एटीएम से पैसा नही निकलना लोगो के लिए सरदर्द बना हुआ है। एटीएम दो सप्ताह से सो पीस बना हुआ है। कोई सुध लेने वाला नही है । लोग पैसा निकालने के लिए सीएससी केंद्रों का भी रूख कर रहे हैं लेकिन वहां भी कोई लाभ नही मिल रहा है। सरकार ने सभी कुछ जनता के लिए सो पीस के रूप में उपहार दे दिया है।

एसबीआई के अलावा दन्या में दूसरा जिला सरकारी बैंक का एटीएम जो सभी उपभोक्ताओं के लिए पर्याप्त नही है। जिसकी एक निश्चित लिमिट होती है। यदि दूसरे बैंक के एटीएम से यहां से पैसा निकाला जाता है तो पांच बार से अधिक उपयोग करने पर पैसा खाते से कटने लगता है जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि एसबीआई का एटीएम दो सप्ताह से बंद होने के बाद भी सही नही हो पाया। एसबीआई दन्या में लोगों का दूर दराज के गांवो से लगभग पांच किलोमीटर रास्ता तय कर बैंक शाखा तक पहुचते हैं। एटीएम के खराब होने से लोग बाजार से खरीददारी नही कर पा रहे हैं। जो दर्जनो गांवो के बीच अधिकांश उपभोक्ता एसबीआई बैंक शाखा दन्या से जुड़े हुए हैं।
जिला कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक निशा बिष्ट ने बताया कि कॉपरेटिव बैंक की ग्रामीण क्षेत्र की बैंक शाखाओं में लगभग तीन लाख की धनराशि एटीएम में रखी जाती है। जिसमे उपभोक्ता को चौबीस घंटे में केवल पच्चीस हजार निकलने की अनुमति होती है। यदि दूसरे बैंक का एटीएम कार्ड से पांच बार पैसा निकालने के बाद 15रुपया व जीएसटी मिलकर उपभोक्ता का पैसा कटेगा।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News