कुमाऊँ
सिडकुल में काम करने वाले युवक की ट्रेन से कटकर मौत
किच्छा। सिडकुल में काम करने वाला 23 वर्षीय युवक के ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बेनी नदी रेलवे क्रासिंग के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। युवक की शिनाख्त 23 वर्षीय राजकुमार गंगवार पुत्र गौतम गंगवार निवासी ग्राम कुटिया मनपुर बहेडी जिला बरेली के रूप में हुई है। युवक रुद्रपुर स्थित एक कंपनी में काम करता था। मृतकआज सुबह बरेली काशीपुर डेमो ट्रेन की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है।