कुमाऊँ
लैब टेक्नीशियन के खाते से साइबर ठगों ने लूटी हजारों की रकम
कोरोना काल में जहां आम आदमी की जेब पर आर्थिक रूप से मार पड़ रही है वहीं दूसरी ओर साइबर ठगों के द्वारा लोगों को नए-नए तरीकों से लूटा जा रहा है । साइबर ठग अब नये तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी का सामने आया है। जिसमें साइबर ठगों ने एक लैब टैक्नीशियन को ठगी का शिकार बना दिया। साइबर ठगों ने कोरोना जांच कराने का झांसा देकर लैब टैक्नीशियन के बैंक खाते से हजारों की रकम उड़ा ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक निजी पैथ लैब में टेक्निशियन के पद पर तैनात ललित तिवारी को मनजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने फौजी अफसर बनकर फोन किया। कथित अफसर ने 20 फौजियों के कोरोना टेस्ट कराने के लिए बातचीत की। बात फाइनल होने के बाद ऑनलाइन पेंमेंट के लिए नंबर मांगा गया। टेक्निशियन ने उसे गूगल पे नंबर दे दिया। इसके कुछ ही मिनट के भीतर टेक्निशियन के खाते से 98520 रुपये मनजीत सिंह के खाते में ट्रांसफर हो गए। खाता साफ होने का पता चलने पर टेक्निशियन के पैरों तले जमीन खिसक गई। टेक्निशियन ने कथित अफसर को फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने खाते से निकासी का प्रमाण प्रस्तुत कर पुलिस में लिखित शिकायत की।
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।