उत्तराखण्ड
स्कूटर दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने लगाई सेना के जवान को चपत
देहरादून। यहाँ रहने वाले सेना के एक जवान के साथ ठगी का एक मामला सामने आ या है ।बता दे कि जवान को एक स्कूटर खरीदना था, लेकिन साइबर ठगों ने स्कूटर दिलाने के एवज में जवान से 95 हजार रुपये ठग लिए। अब पीड़ित अपनी रकम वापस पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित एजाज एहमद सेना की पुलिस इकाई में तैनात हैं। वो क्लेमेंटाउन के रहने वाले हैं।एजाज को एक स्कूटर खरीदना था। इसके लिए वो इंटरनेट पर डीलर की तलाश कर रहे थे।
इसी दौरान उन्हें इंटरनेट पर शाहबाज सर्विस सेंटर का नंबर मिला। 7 जून को एजाज ने इस नंबर पर फोन किया। फोन रिसीव करने वाले शख्स ने कहा कि फिलहाल वाहनों की बुकिंग ऑनलाइन हो रही है। इसके लिए ठग ने एजाज के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। एजाज ने जैसे ही इस लिंक पर क्लिक किया, उनके बैंक खाते से 95 हजार रुपये कट गए। सिर्फ एजाज ही नहीं राजपुर क्षेत्र में रहने वाली रेनू अरोड़ा भी साइबर ठगी का शिकार हुई हैं। शिप्रा विहार में रहने वाली रेनू ने बताया कि 20 जुलाई को उन्हें एक शख्स का फोन आया।फोन करने वाले ने कहा कि उनका एक कुरियर कहीं पर रुका हुआ है।
उसे छुड़ाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 10 रुपये देने होंगे। शातिर ठगों ने रेनू से एक एप डाउनलोड कराया। रेनू ने एप डाउनलोड करने के बाद जैसे ही दिए हुए लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से रुपये कटने लगे। कुछ ही देर में उनके खाते से 83 हजार रुपये निकाल लिए गए। अब परेशान रेनू ने पुलिस से मदद मांगी है। इसी तरह खुडबुड़ा मोहल्ला में भी केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को 99 हजार रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने तीनों मामलों मे जांच शुरू कर दी है।