Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में साइबर अपराध: पति ने फर्जी आईडी बनाकर पत्नी को बदनाम करने की रची साजिश

हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही पत्नी को बदनाम करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि पति ने पत्नी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाई और लोगों को अश्लील संदेश भेजने लगा। महिला ने जब इस साजिश का खुलासा किया तो उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फर्जी आईडी बनाकर अश्लील संदेश भेजने का आरोप

महतौली गांव की एक विवाहिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी ज्वालापुर निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था और मामला अदालत में विचाराधीन है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे समाज में बदनाम करने के लिए उसके नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और उस अकाउंट से अन्य लोगों को आपत्तिजनक व अश्लील संदेश भेजने लगा। इससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है और वह मानसिक तनाव का शिकार हो रही है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस डिजिटल साक्ष्य जुटा रही है और जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कानूनी प्रावधान: आरोपी को क्या सजा हो सकती है?

अगर जांच में आरोप सही साबित होते हैं, तो आरोपी पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 66C और 66D के तहत मामला दर्ज हो सकता है, जिसमें फर्जी पहचान बनाने और धोखाधड़ी करने पर तीन साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों की सजा का प्रावधान है। इसके अलावा, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 500 (मानहानि) और धारा 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास) के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें -  होली पर मिलावटी मिठाइयों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी

साइबर अपराध से बचने के लिए रहें सतर्क

यह मामला दिखाता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर किसी की छवि को धूमिल किया जा सकता है। ऐसे मामलों से बचने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, संदेहास्पद गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और किसी भी प्रकार की साइबर उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत साइबर क्राइम सेल या पुलिस से संपर्क करना चाहिए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News