उत्तराखण्ड
मिशन कालापानी के तहत 14वें कैलाश यात्रियों के दल ने किया वृक्षारोपण
पिथोरागढ़। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी की पहल मिशन कालापानी के तहत आदि कैलाश यात्रा 14 वे दल के यात्रियों ने काला पानी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया।
दिनेश गुरुरानी द्वारा वर्ष 2022 से उच्च हिमालय क्षेत्र की यात्रा में जाने वाले प्रत्येक यात्री दल को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई जाती है व शपथ रजिस्टर भराया जाता है यात्रियों को उच्च हिमालय क्षेत्र में पड़े-कूडे को इकट्ठा कर वापस धारचूला लाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। इस उद्देश्य से की हिमालय को कूड़ा मुक्त किया जाए। साथ ही उनके द्वारा यात्रा प्रारंभ करते समय जहां पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ स्थित मानसरोवर यात्री वाटिका में पौधारोपण किया जाता है वहीं यात्रियों को पौधा देकर उन्हें काला पानी मंदिर परिसर में पौधारोपण हेतु प्रेरित किया जाता है दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनकी मुहिम हिमालय को कूड़ा मुक्त करना वह हिमालय क्षेत्र में पौधारोपण कर हरियाली लाना मुहिम को यात्रियों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।
यात्री देवभूम में पर्यटक यात्री बनकर आ रहे हैं वहीं हिमालय बचाओ अभियान के साथ पौधारोपण कर व कूड़ा का निस्तारण कर पर्यावरण मित्र बनकर जा रहे हैं। जिससे उनका स्लोगन( देवभूमि में पर्यटक यात्री बनकर आइए,, और हिमालय बचाओ अभियान से जुड़कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए) सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कमांडेंट परमेंद्र सिंह द्वारा काला पानी चौकी को सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है वहीं बलवंत सिंह शाही प्रभागीय वनाधिकारी बनवर्धनिक द्वारा पौधे देकर सहयोग दिया जा रहा है।
गुरुरानी ने कहा कि वे शीघ्र ही प्राइवेट टूर ऑपरेटर जिनके द्वारा भी यात्रा दल उच्च हिमालय क्षेत्र में ले जाए जा रहे हैं उन्हें भी हिमालय बचाओ अभियान के तहत जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि निगम के प्रबंध निदेशक डॉ संदीप तिवारी व महाप्रबंधक ए पी बाजपेई द्वारा भी निगम कर्मचारियों को सहयोग देने हेतु निर्देशित किया गया है।कैलाश यात्री दल अपनी घर वापसी पर भी अपनी कर्मभूमि में यात्रा पूरी करने की खुशी में भोले बाबा के नाम पौधारोपण कर रहा है जिससे समूचे भारतवर्ष से आए विभिन्न प्रांत के यात्रियों में एक अच्छा संदेश जा रहा है। कई यात्रियों द्वारा उत्तराखंड सरकार को दिनेश गुरुरानी द्वारा चलाई गई पर्यावरण संरक्षण की मुहीम की सराहना करते हुए पत्र लिखा गया है । दिनेश गुरुरानी ने यात्रा के साथ पौधारोपण जोड़कर यात्रा का महत्व बढ़ा दिया है। अब यह यात्री का कर्तव्य बन जा रहा है कि वह यात्रा के साथ-साथ अपनी कर्मभूमि में पौधा लगाकर पर्यावरण का संरक्षण भी करें। प्रकृति प्रेमी प्रेम प्रकाश उपाध्याय”नेचुरल” ने ऐसे प्रयासों को प्रेरणादायक बताया हैं और सभी से अपील की अधिक से अधिक अवसरों पर वृक्षारोपण करें ।