Connect with us

उत्तराखण्ड

सिंचाई नहर में बहाया जा रहा ट्रासंपोर्ट नगर का खतरनाक कूड़ा

हल्द्वानी। लंबे समय से ट्रांसपोर्ट नगर बाई पास रोड की सिंचाई नहर में ट्रांसपोर्टरों द्वारा खतरनाक कूड़ा करकट बहाया जा रहा है। जबकि इस सिंचाई नहर के पानी का उपयोग कई ग्रामवासियों द्वारा किया जाता है। जानवरों को पिलाने से लेकर खेती आदि के उपयोग में लाए जाने वाले इस पानी का दूषित होना खतरनाक साबित हो सकता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जल्द ही ट्रांसपोर्ट नगर के संबंधित व्यापारियों के विरुद्ध करवाई नहीं हुई तो उन्हें प्रदर्शन करना पड़ेगा। उनके खेतों व घरों में जहरीला पदार्थ पानी में घुलकर आ रहा है। दूषित पानी पीने से कई बार जानवर बीमार हो चुके हैं। लोगों ने इस सिचाई की नहर को भी स्वच्छ एवं साफ रखने के साथ ही कवरिंग करने को कहा है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता नवीन बसखेती ने कहा कि सिंचाई विभाग का इस ओर कतई ध्यान नहीं है। यह नहर दिन प्रतिदिन टूटती आ रही है। इसकी मरम्मत नहीं हो रही है। कई बार टूटती नहर में दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News