Uncategorized
पुरानी तहसील परिसर में अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर
रिपोर्ट- दीपक यादव
खटीमा। उधम सिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा से है जहां पुरानी तहसील परिसर में लगातार हो रहे अतिक्रमण की शिकायत पर आज खटीमा के तेजतर्रार और हर समय अपने कार्यों के प्रति सक्रिय रहने वाले उप जिला अधिकारी रविंद्र बिष्ट द्वारा जेसीबी के माध्यम से महारानी होटल स्वामी द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।
महारानी होटल के पीछे पुरानी तहसील परिसर में बने अवैध निर्माण को खटीमा प्रशासन ने बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर अतिक्रमण पर कार्यवाही की।
एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि इस स्थान पर पुरानी चौकियां बनी हुई थी जिन्हें प्रशासन द्वारा नीलामी कर ध्वस्त कर दिया गया। उसी खाली जगह पर जब निरीक्षण किया गया तो वहां महारानी होटल स्वामी द्वारा अतिक्रमण किया हुआ पाया गया, जिसको तत्काल कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया गया।