Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

धराली आपदा में लापता लोगों का जारी होगा Death Certificate, केंद्र ने दी मंजूरी

death-certificate-dharali-disaster

उत्तरकाशी के धराली में 5 अगस्त को आई आपदा के 51 दिन बाद भी 67 लोगों का कुछ पता नहीं चला है। धामी सरकार अब केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद सभी लापता लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) जारी करेगी।

धराली आपदा में लापता लोगों का जारी होगा Death Certificate

बता दें धराली आपदा (dharali disaster) के 51 दिन बाद भी 67 लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है। उत्तराखंड सरकार अब उन सभी लापता लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करेगी। महारजिस्ट्रार गृह मंत्रालय ने सभी लोगों का मृत्यु पंजीकरण जारी करने की अनुमति दे दी है। मृत्यु प्रमाण पत्र के बाद लापता लोगों के परिवार को आपदा राहत के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी।

5 अगस्त को आई थी धराली में आपदा

जानकारी के लिए बता दें उत्तरकाशी जिले के धराली में आपदा 5 अगस्त 2025 को आई थी, जब खीरगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ और मलबे ने धराली बाजार और आसपास के इलाकों को बर्बाद कर दिया। यह भीषण तबाही श्रीकंठ पर्वत से हुए हिमस्खलन और मलबे के कारण हुई थी, जिसने कई घरों और होटलों को तबाह कर दिया और कई लोगों की जान चली गई

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कानूनगो के घर से चल रही थी तहसील, सीएम धामी के निर्देश पर तहसीलदार हटाए गए

More in Uncategorized

Trending News