उत्तराखण्ड
उत्तराखंड पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में हुई मौत ,परिजनो का रो रो कर बुरा हाल
हरिद्वार ।मंगलौर कोतवाली में तैनात सिपाही धीर सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल धीर सिंह अपनी गाड़ी द्वारा रात की ड्यूटी के बाद पुलिस लाइन में अपने बच्चों के पास जा रहे थे। सुबह तकरीबन 6:45 बजे के लगभग कोर कॉलेज के पास हाईवे पर उनको नींद की झपकी आ गई और उनकी गाड़ी का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उनको अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा कॉन्स्टेबल को मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि कॉन्स्टेबल धीर सिंह का कुछ ही दिनों पहले सिडकुल थाने से कोतवाली मंगलौर में ट्रांसफर हुआ था। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने उनके परिजनों को भी इस बारे में सूचित कर दिया है। कॉन्स्टेबल धीर सिंह की मृत्यु की सूचना मिलते ही उनके घर में शोक की लहर छा गई है और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।