Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

गर्बाधार में पहाड़ी दरकने से दबकर 3 लोगों की हुई मोके पर मौत

धारचूला। गर्ग एन्ड गर्ग कम्पनी के द्वारा घटयाबगड़ लिपुलेख मोटर मार्ग में मोटर मार्ग निर्माण का कार्य कराया जा रहा।
आज निर्माण कार्य के लिए गर्बाधार से लखनपुर के लिए जा रहा ड्रिल ऑटोमैटिक मशीन लेकर तीन लोग जा रहे थे।सुबह 9 बजे के करीब अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा बोल्डर ओर मलवा आने से तीनों लोग बोल्डर के साथ 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से मोके पर ऑपरेटर स्टेनजिंग मिंग 23 निवासी देहरादून,हेल्पर तारा सिंह 21 दार्चुला नेपाल हेल्पर भवान सिंह भंडारी 28 बुंगबुंग सिमखोला निवासी तीनो की दर्दनाक मौत हो गई साथ ही गर्ग कम्पनी की ढाई करोड़ की मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई वाहन गर्बाधार के पास पहाड़ी दरकने से मलबे में दब गया जिससे कंपनी के जेसीबी ऑपरेटर,हेल्पर,एक मजदूर के सहित 3 लोगो की मौके पर ही मौत गई। घटना की सूचना प्रशासन को स्थानीय लोगो ने दी सूचना मिलते ही ग्रीफ के अधिकारी,पांगला पुलिस तथा प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह पुलिस एसडीआरएफ,स्थानीय नागरिक गुमान सिंह गोविंद सिंह विक्रम बीरेंद्र आदि की मदद शवों कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से रेस्क्यू किया गया जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवो को धारचूला लाया गया एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्रीफ के कर्नल एनके शर्मा के द्वारा घटना की जानकारी दी गई थी।इस दौरान कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विक्रम टम्टा इंजीनियर शिवराम तिवारी आदि भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-राकेश तिवारी

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News