उत्तराखण्ड
हल्द्वानी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत, देर से मिली सूचना से परिवार को गहरा सदमा
हल्द्वानी में सड़क दुर्घटना में घायल हुए रुद्रपुर के खेड़ा निवासी भगीरथ उर्फ महावीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में पहले रुद्रपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
परिजनों को इस हादसे की जानकारी काफी देर से मिली, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई। जब वे हल्द्वानी अस्पताल पहुंचे, तो उम्मीद थी कि भगीरथ जीवित होंगे, लेकिन उन्हें उनकी मौत की मनहूस खबर मिली। इस दुखद समाचार ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
54 वर्षीय भगीरथ अविवाहित थे और उनके परिवार में केवल बहन और बहनोई हैं। पहले वह रिक्शा चलाते थे, लेकिन हाल के दिनों में दिहाड़ी मजदूरी कर अपनी जीविका चला रहे थे। सोमवार को जब उनका शव मोर्चरी पहुंचा, तो परिजनों ने पहचान की और दुखद अंत को स्वीकार किया।
मामले की जानकारी मिलते ही मेडिकल चौकी पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। यह घटना सड़क सुरक्षा की गंभीरता को रेखांकित करती है और इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता को उजागर करती है। साथ ही, यह भी दर्शाता है कि हादसों की सूचना जल्द से जल्द पीड़ितों के परिवार तक पहुंचाई जानी चाहिए, ताकि वे समय रहते आवश्यक कदम उठा सकें।
















