कुमाऊँ
विश्वनाथ नदी में नहाने गए युवकों की मौत
अल्मोड़ा। विश्वनाथ नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा के मकेड़ी निवासी अभिषेक भारती पुत्र धीरज भारती अपने दो दोस्तों के साथ आज दोपहर विश्वनाथ की नदी में नहाने गये। इस दौरान नहाते समय वह गहरे पानी में डूूब गए।
इस बात की सूचना जब लोगों को लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो शवों को पानी से निकाला गया। जिसमें अभिषेक भारती और एक अन्य युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया।
यह घटना दोपहर बाद 3:30 के आसपास की बताई जा रही है।