Uncategorized
अल्मोड़ा हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी,रामनगर पहुंचेंगे सीएम धामी
मीनाक्षी
अल्मोड़ा के मार्चुला में सोमवार को हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने 36 लोगों के मरने की पुष्टि की है. जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. प्रशासन की ओर से गम्भीर घायलों को ऋषिकेश एम्स में एयरलिफ्ट किया जा रहा है. बताया जा रहा है 42 सीटर बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. जो पौड़ी से रामनगर के लिए चले थे. इस बीच सल्ट के मार्चुला में बस हादसे का शिकार हो गई.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लापरवाही पाए जाने पर पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने बस दुर्घटना के मृतक परिजनों को चार-चार लाख रूपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कुछ ही देर में मुख्यमंत्री घायलों का हाल जानने के लिए रामनगर पहुंचेंगे.