उत्तराखण्ड
ग्रामीण क्षेत्र तक फैल रहा नशे का कारोबार , महिलाओं ने थाना टनकपुर में दी सूचना
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । टनकपुर क्षेत्र में फैल रहे नशे के कारोबार के संबंध में टनकपुर की ग्रामीण महिलाओ नें थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष को सुचना देकर कार्यवाही करने की मांग करी है। महिलाओ नें सुचना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि टनकपुर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लगातार नशे का कारोबार बढ़ रहा है जगह- जगह पर असामाजिक तत्वों के द्वारा खुलेआम नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं जिससे टनकपुर क्षेत्र के नवयुवक बहुत बड़ी संख्या में नशे की लत में पढ़ रहे हैं।
शराब स्मैक और ऐसे ही अनेक प्रकार के नशीले पदार्थ को टनकपुर क्षेत्र के गांव गांव तक सप्लाई किया जा रहा है जिससे टनकपुर क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल बहुत खराब होता दिख रहा है,युवाओं को नशे की बुरी लत लगाकर उनके भविष्य को अंधकार में डाला जा रहा है और बहुत से परिवार में आए दिन क्लेश होता रहता है अगर यही स्थिति बनी रही तो कभी भी बहुत बड़ी अनहोनी युवाओं के साथ हो सकती है।
वहीं शहर के साथ-साथ अब तो गांव में भी खुलेआम ऐसी असामाजिक गतिविधियां हो रही है वहीं इस गंभीर मामले पर ग्रामीण महिलाओं ने थाना अध्यक्ष टनकपुर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग करी है।
इस दौरान समाज सेवक मुकेश जोशी, उर्मिला चंद, रेनू पाल, कमला चंद,बबीता चंद, हरिप्रिया, विमला चंद, भावना पंत, शकुंतला पाल, ललिता, पुष्पा पाठक,पुष्पा बोहरा,भवना भट्ट आदि मौजूद रही।