कुमाऊँ
दीपक बल्यूटिया ने जताया डॉ इंदिरा के निधन पर गहरा दुःख
हल्द्वानी। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ श्रीमती इंदिरा ह्रदयेश के निधन से न केवल हल्द्वानी वरन संपूर्ण उत्तराखंड की राजनीति को गहरा आघात पहुंचा है। विकास की नारी और आयरन लेडी जैसे नामों से विख्यात नेता प्रतिपक्ष के अचानक इस दुनिया से विदा हो जाने से हम बेहद आहत हैं। मैं उनके निधन से निशब्द हूं। विकास के क्षेत्र में वित्त मंत्री, उद्योग मंत्री, पीडब्ल्यूडी, संसदीय कार्य मंत्री रहते उन्होंने हल्द्वानी और पूरे प्रदेश के लिए बहुत कुछ किया उसे जनता कभी भुला नहीं पाएगी। नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्होंने सदन में जनहित के हर मुद्दों को बड़ी कर्मठता से उठाया। उनका आकस्मिक स्वर्गवास हो जाना हल्द्वानी और उत्तराखंड के विकास की क्षति है। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि स्वर्गीय महान आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। साथ ही पूरे परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की क्षमता दें।














