उत्तराखण्ड
देहरादून हादसा : स्कूल से निकलते ही कहर बनकर टूटी तेज रफ्तार, सेलाकुई में हादसे ने मचाई चीख-पुकार
देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग से निगम रोड की ओर बढ़ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और स्कूल से छुट्टी के बाद बाहर निकलते छात्रों की भीड़ में जा घुसी। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के बाहर यह मंजर उस वक्त सामने आया जब छात्र-छात्राएं घर लौटने की तैयारी में थे।
अनियंत्रित कार ने देखते ही देखते करीब दस छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंजने लगी। तीन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि अन्य को भी चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। आठ छात्रों को धूलकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं एक को गंभीर हालत में झाझरा स्थित अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक तीन छात्रों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हादसे की भयावहता साफ दिखाई दे रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक उसे संभाल नहीं पाया और वह सीधे छात्रों की ओर बढ़ गई। टक्कर के बाद कार ने पास खड़े तीन अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना सेलाकुई की पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही और तेज गति को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
घटना के बाद क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोग और अभिभावक स्कूलों के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लापरवाही पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल के बाहर ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
















