Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून- (बड़ी खबर) दीवाली से पहले इनको मिलेगी नौकरी

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि दीपावली से पहले वन दरोगा के पद के चयनित हो चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए जाएंगे। कर उन्होंने अभ्यर्थियों से निष्ठा के साथ ने अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन करने की अपील भी की।

सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी इस ऑडिटोरियम में सोमवार को वन मंत्री उनियाल ने चयनित हुए अभ्यर्थियों के अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से करीब 150 अभ्यर्थी पहुंचे। मंत्री ने

कि सरकारी सेवा में आने पर युवाओं के पास देशसेवा का भी मौका होता है। अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाकर हम देश सेवा में भी योगदान सकते हैं। वन विभाग के अफसरों अभ्यर्थियों को वन दरोगाओं के कर्तव्य बताए। उन्होंने कहा कि वनों की रक्षा वन दरोगा का मुख्य काम है। दौरान चयनित अभ्यर्थियों ने भी अपने मन की बात रखी। इस दौरान पीसीसीएफ अनूप मलिक, एपीसीसीएफ जेएस पांडे, सीसीएफ गढ़वाल नरेश कुमार एवं सीसीएफ मानव संसाधन निशांत वर्मा मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टनकपुर के सभी एंट्री पॉइंट में मुर्गियों, अंडों व फीड के आगमन पर पुनः एक सप्ताह की रोक

More in उत्तराखण्ड

Trending News