उत्तराखण्ड
ओम बिरला के दौरे में प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, देहरादून डीएम सविन बंसल को मिला शासन का नोटिस
देहरादून से एक हैरान करने वाली बात सामने आई है। जहां जिलाधिकारी सविन बंसल पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि जब बारह जून को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला देहरादून के दौरे पर आए। तो डीएम सविन बंसल ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जो तय प्रोटोकॉल के मुताबिक मिलना चाहिए था। इसके चलते अब शासन ने जिलाधिकारी को नोटिस भेज दिया है। और उनसे इस पूरे मामले में जवाब मांगा गया है।
जानकारी के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष के दौरे को लेकर डीएम से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही समय रहते कॉल बैक किया। बताया जा रहा है कि दस और ग्यारह जून को लोकसभा अध्यक्ष के स्टाफ ने सात बार मोबाइल और लैंडलाइन नंबर पर संपर्क किया। लेकिन हर बार मीटिंग में होने की बात कहकर बात टाल दी गई। आखिरकार जब मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा। तब जाकर डीएम की तरफ से प्रतिक्रिया आई। लेकिन उनका रवैया तब भी ठीक नहीं बताया गया है।
सबसे बड़ी बात ये है कि जब लोकसभा अध्यक्ष मसूरी के एलबीएस प्रशासनिक अकादमी में आयोजित 127वें इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे। तब भी जिलाधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। उन्होंने न तो स्वागत किया और न ही कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस पूरे घटनाक्रम पर जब प्रोटोकॉल सचिव विनोद कुमार सुमन से पूछा गया। तो उन्होंने बताया कि डीएम से जवाब मांगा गया था। और उनका जवाब मिल गया है। लेकिन आगे की प्रक्रिया क्या होगी। इस पर कुछ नहीं कहा गया। वहीं जिलाधिकारी से इस मामले पर संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया।

